दूर जब एक धड़कन दस्तक देती है
आंसुओं को मुस्कुराहट में बदल देती है
लम्हें यादों के कारवां में खो जाते हैं
लब कह पायें ना पायें,
निगाहें हाल-ए-दिल बयान करती है
निगाहें हाल-ए-दिल बयान करती है
ख्वाबों की दुनिया है यह,
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
दूर जब एक धड़कन दस्तक देती है
ख्याल लबों पर थम जाते हैं,
निगाहें इन्तेज़ार करती हैं
निगाहें इन्तेज़ार करती हैं
ख्वाब है या हकीकत इसका इल्म नहीं
इश्क़ में दिल की एक आरज़ू होती है
ख्वाबों की दुनिया है यह,
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
दूर जब एक धड़कन दस्तक देती है
जिंदगी किसी खूबसूरत मोड़ को अंजाम देती है
कुछ खुशनुमा, कुछ ग़मगीन पलों के साये हैं
जिनकी कहानी यादों में बस,
लफ़्ज़ों में बयान होती है
लफ़्ज़ों में बयान होती है
ख्वाबों की दुनिया है यह,
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
दूर जब एक धड़कन दस्तक देती है
निगाहों में उनकी तस्वीर बस जाती है
वक्त का तकाज़ा है, सीमाओं के दायरे हैं
लफ़्ज़ों की दास्ताँ है यह,
पर इशारों से बयान होती है
पर इशारों से बयान होती है
ख्वाबों की दुनिया है यह,
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
यहाँ नज़रों से इबादत होती है
... यहाँ सिर्फ नज़रों से इबादत होती है!!