Thursday, January 17

तन्हाईयाँ



बे-अलफ़ाज़ खामोशियाँ बोलती हैं 

बे-नगमा सन्नाटे गुनगुनाते हैं 
दो पल हो गर साथ ख़याल उनके  
रंजीदा तन्हाइयाँ मुस्कुराती हैं

वक़्त का गुज़रना खामोश पैगाम है

राह-ए-उल्फत एक बहता पड़ाव है 
दो पल हो गर महसूस आहें उनकी
खुश्क तन्हाइयाँ मुअत्तर इर्म सी हैं

रूहों के दरमियाँ खामोश कशिश सी है

फासलों में एक अनकही खलिश सी है
दो पल हो गर बीते आगोश में उनके
इश्तियाक़ तन्हाइयाँ भी पुर-जोश सी हैं

आरा-ए-शाऊ से बनी परछाईं ज़िल-ए-यार सी है
सरसराती हवा में एक खामोश बेचैनी सी है
दो पल हो गर चले हमकदम बन उनके
बे-नफ्स तन्हाइयाँ भी इश्क में आबाद सी हैं




रंजीदा = Sad
मुअत्तर इर्म = Fragrant Paradise
खलिश = Pain
इश्तियाक़ = Craving
पुर-जोश = Passionate
आरा-ए-शाऊ = Slanting Rays
ज़िल-ए-यार = Shadow of lover
बे-नफ्स = soulless







Wednesday, January 16

अधूरे हम



जाने कैसी थी वो वस्ल-ए-यार  
अधूरा रहा दिन, अधूरी थी रात 
जाने कब मिल बिछड़ गए दिल 
अधूरे रहे ख़याल, अधूरे रहे जज़्बात

हौले हौले पलकों से छलके आंसू 
अधूरे रहे अफ़साने, अधूरे रहे प्रण
आह-ए-दिल लबों पर थम गयी
अधूरे रहे लफ्ज़, अधूरा रहा कण कण

मई की लू में सर्द हुई मुस्कराहट यूँ
अधूरे रहे शिकवे, अधूरी रही हर बात
आगोश में गुज़ारे पल हुए पराये यूँ 
अधूरे रहे अरमां, अधूरी रही कायनात 

शब् के स्याह दामन में खोये वो पल
अधूरा था चाँद, अधूरी रही चाँदनी
हुआ यह दिल छलनी कुछ इस कदर 
अधूरी रही सांसें, अधूरी रही जिंदगानी



फासले हुए कुछ यूँ दरमियान
अधूरा रहा प्यार, अधूरा रहा एहम
ताल्लुक-ए-रूह रहा कायम फिर भी
अधूरी थी मैं, अधूरे थे वो, अधूरे थे हम!! 






Sunday, January 13

नगमे



शाम-ओ-सहर दोहराए वो तन्हाँ नगमे 
अब किस से अर्ज करें,
देखे हैं जब इन निगाहों ने,
फुवाद-ए-खुर्शीद के घनघोर अँधेरे

------------------------------------------------  

एक बात जो लबों तक न ला सके कभी
निगाहों से छलकी पर वो पढ़ न सके कभी
लफ़्ज़ों की डोर को न थामना चाहा था हमनें
पैगाम उनके दिल तक न पहुंचा सके तभी

------------------------------------------------ 

जज्बा-ए-मोहब्बत रखने वाले टूटते नहीं
रूह निकल जाती है लेकिन सांसें छूटती नहीं
कर लें कितने भी सितम वो इस दिल पर
थरथराते लबों से आह निकलती नहीं

------------------------------------------------ 

थरथराते लबों पर एक अनकही सी बात है
छलकती निगाहों में उन्हें पाने की प्यास है
लफ़्ज़ों में नगमा-ए-हसरत ब्यान कर नहीं सकते
आहों में हमारी आज भी उनमें समाने की आस है

------------------------------------------------  

रातें बीती, दिन बीते,
तेरे ख्यालों, हसीन यादों में कई नम पल बीते...
तेरे आगोश में जितने न बीते थे,
उससे कहीं ज़्यादा तेरी आरज़ू में पल बीते...

------------------------------------------------ 

शौक़ीन हसरतों का मोल किया नहीं करते
रहगुज़र हसरतों के शौक रखा नहीं करते
राह के बीच मील का पत्थर हैं हम यारों
काफिले थमते हैं, पर मुसाफिर यहाँ बसा नहीं करते...


रूह-ए-मोहब्बत



मुद्दतें हुईं उनका पैगाम मिले
मुद्दतें हुई उनकी आवाज़ सुने
मुद्दतें हुईं उनसे रूबरू हुए
आज दरमियान हैं फासले
पर बस हैं कुछ ही पल गुज़रे
उनकी रूह को महसूस किये

-------------------------------------------------------

उस काफिर के एक पैगाम की आस में
क़फ़स-ए-कज़ा में सांसें लिए जाते हैं
राज़-ए-उल्फत यूँ तन्हाँ कर गए हमें
यादों में उनकी हर पल फना हुए जाते हैं

-------------------------------------------------------

सारे शिकवे उनके हमसे हैं
सारे गिले उनके हमसे हैं
झाँक लेते गर दिल में वो अपने
इल्म होता के सारे ख़याल हमारे हैं

-------------------------------------------------------

टूट कर चाहा दिल-ओ-जान से हमनें उन्हें
और वो रूह को पारा पारा कर बिखेर गए 
चले थे उनके ग़मों की मय्यत सजाने
न इल्म हुआ...
कब वो हमारी खुशियों को दफन कर गए  

-------------------------------------------------------



लफ़्ज़ों में उनके आज भी सिर्फ इनकार है,
खामोशियाँ न जाने क्यों फिर भी बेकरार हैं,
बसाये हैं वो हमें महराब-ए-जान में कहीं,
न यकीन होगा उन्हें...
पर रूह से रूह का ये एक खामोश इकरार है...





पनाह



हमारी पलकों से ढुलकते ये तन्हाँ आंसू,
खामोशी से एक पैगाम उन्हें दिया चाहते हैं

मोहब्बत करते हैं हम उनसे बेइन्तेहाँ मगर,
सरेआम शिकायत वो उनसे किया चाहते हैं

लख्त किया है मोहब्बत-आमेज़ दिल को इस कदर
दिल-खराश खामोश आहों को उन्हें सुनाया चाहते हैं 

उनका सबब-ए-रुसवाई टटोलते हैं हर पल ज़हन में 
धकेल हमें तन्हाइयों में जाने क्या हासिल किया चाहते हैं  

सवाल होगा, "मुद्दतों बाद शिकवा-ए-जौर के मायने हैं क्या?"
जवाब होगा, "मुद्दतों बाद फिर उनके ख़्वाबों में पनाह चाहते हैं!!"







मोहब्बत-आमेज़ = Loving
दिल-खराश = Heart Rending
सबब-ए-रुसवाई = Reason for Humiliation 
शिकवा-ए-जौर = Complaint of Torture

Saturday, January 12

सैनिक और राजनेता


भारतीय सैनिक                                  भारतीय राजनेता 


सर कटा सकते हैं लेकिन                                             सर काट सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नहीं                                                  सर झुका सकते नहीं 

मातृभूमि की सरहद,                                                  माता पर दाव लगा, 
धरोहर की रक्षा करना                                                भूमि की भिक्षा मांगना 
परम कर्तव्य है इनका                                                 यही एक मात्र ध्येय है इनका 

सरहद पर हो खतरा तो                                               कैसी सरहद, कैसा देश 
कैसी जान, कैसा खानदान                                           फ़िक्र है सिर्फ सत्ता की इन्हें,
गंवाने से सब ये चूकते नहीं                                          जिसका त्याग ये करते नहीं    

भूख हड़ताल कर सकते हैं लेकिन                                  अत्याचार कर सकते हैं लेकिन 
अत्याचार सह सकते नहीं                                            धान्य दे सकते नहीं  

जनता के रक्षक हैं लेकिन                                             जनता के भक्षक हैं लेकिन 
इनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं                                   इनके कर्मकांडों पर कोई रोक नहीं 

सरहदें तोड़ सकते,                                                     देश की आन, बान, शान के धारक हैं  
नक़्शे बदल सकते हैं ये लेकिन                                       देश का हाल हो कुछ भी, कैसा भी 
देश की आन में आंच आने दे सकते नहीं                          पर स्वयं पर आंच आने दे सकते नहीं

शान्ति का पैगाम ले, या सरहद पर लड़ते हुए                    शान्ति का पैगाम सिर्फ एक बहाना है 
शहीद हों हम मातृभूमि के लिए                                      हमें तो सिर्फ अपना वोट बैंक बढ़ाना है 

चैन से जिये भारत की आवाम                                      भर झोलियाँ विदेशों की
सरहद पर इसलिए                                                     सुकून से रह सकें इसलिए   
बेहिचक खुद को कुर्बान करते हैं हम                               बेहिचक जनता को कुर्बान करते हैं हम  

सवाल एक ही है हमारे ज़ेहन में...                                 सवाल एक ही है हमारे ज़ेहन में भी...
क्या गोलियों की बौछार सहते हैं हम इसीलिए                  क्या करें ऐसा की वोट मिले बगैर जोख़िम लिए
के बुलेट प्रूफ वेस्ट पहने राजनेताओं को देखें                     लूट सकें इस देश को कंगाली के कागार तक
देश की धरोहर और जनता की आबरू यूँ लूटते हुए?           और रहें सत्ता में बगैर देश का भला किये?









                                                                                             

क्रिकेट का फितूर


सर्दी की धुंध और सौंधी सी धूप का साया
नौजवानों में क्रिकेट का एक फितूर सा छाया 
सामने के खुले मैदान में कुछ हलचल सी हुई
सफाई कर, पिच बनाने की तैयार ज़ोरों से शुरू हुई

मैदान में चूने से गोलाकार दायरे बनाये गए 
औरतों को बुला पत्थर घास साफ़ कराये गए
गाड़े गए बम्बू और कनात तानना शुरू हुआ 
दर्शकों के लिए पंडाल, कुर्सियों का इंतज़ाम हुआ

ज़ोर शोर से तीन दिवसीय टूर्नामेंट शुरू हुआ
दस लोकल टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत हुआ
दस टीमों से छट कर तीसरा दिन चार से शुरू हुआ
लोकल मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा का अनुभव सा हुआ

सुबह से शाम तक दर्शकों का जमावड़ा रहा
कमेन्ट्री के बीच गानों से भी मनोरंजन रहा
चीअरलीडर्स की कमी ज़रूर खलती रही
फिर भी दर्शकों में एक धूम सी मची रही

आते-जाते, बैठे दर्शकों ने मैच का आनंद लिया
कुछ ने घरों से वी.आई.पी बॉक्स का अनुभव लिया
खेल ख़त्म, जीतने वाली टीम का अभिषेक हुआ
टूर्नामेंट का आँखों देखा हाल अब यहीं समाप्त हुआ






Friday, January 11

तन्हाई



हम अपनी तन्हाइयों को बहलाने मोहब्बत तलाशने निकले थे
पर कमबख्त मोहब्बत भी ऐसी मिली, के और तन्हा कर गयी...

----------------------------------------------------------------------

तन्हाई का स्याह दामन ओढ़े, मोहब्बत उनसे हम करते रहे 
अक्स दिखला दें फना होने से पहले, हर पल यही आरज़ू करते रहे... 

----------------------------------------------------------------------

जी रहे हैं दफ़न कर राज़-ए-उल्फत, तनहा दिल की स्याह गहराइयों में
न इल्म था इश्क कर उनसे, गुजरेंगी शाम-ओ-सहर यूँ तन्हाईयों में...

----------------------------------------------------------------------

लोग सवाल करते हैं, कि हमारी मंद मुस्कराहट के राज़ क्या हैं
कैसे बताएं उन्हें, के हमारी तन्हाइयों के अलफ़ाज़ दफ़न वहां हैं...

----------------------------------------------------------------------

तन्हाइयों का सन्नाटा, यूँ पसरा ज़िन्दगी की राहों पर 
के परेशान हो, हमारा साया भी छोड़ चला यह डगर...

----------------------------------------------------------------------

रह रह उनके आने का गुमान होता है,
हर आहट में उनका फरमान सा होता है,
खामोश फिजाओं में सरसराती है सर्द हवा,
तन्हाइयों में भी उनके आगोश का एहसास होता है...  

----------------------------------------------------------------------

महकते हैं साए आज भी उनकी खुशबुओं से, 
लहकते हैं अरमां आज भी उनकी आरजूओं से,
मुस्कुराहटों का हमारी कोई हिसाब नहीं ज़ालिम, 
के गहरा है रिश्ता इनका सौगात-ए-इश्क की तन्हाइयों से...

----------------------------------------------------------------------  

जुर्म-ए-मोहब्बत का इलज़ाम लगा, न वो हमें रुसवा कर सके,
पैगामे-ए-इश्क को हमारे ठुकरा, न वो हमें तनहा कर सके,
उनकी खूबसूरत यादों के साए साथ निभाएंगे ताउम्र,  
निगाहें फेर कर भी, न वो तन्हाइयों से हमारा दामन भर सके 

----------------------------------------------------------------------




साज़-ए-मोहब्बत हाथों में थामे बैठे हैं,  
तार झनझनाते है, सुर सही सजते नहीं, 
जाने क्या है राज़-ए-ज़िन्दगी का नगमा,
या ये है के तन्हाइयों में साज़ बजते नहीं...  











Thursday, January 10

एक खामोश फ़ुगां



हमनें अर्ज़ किया...

"आज फिर आईने ने पूछा मुझसे
तेरी पलकों पर थमी नमी सी क्यों है...
जिस चाहत में खुद को भुला दिया
उसी चाहत में आज कमी सी क्यों है..."


किसी ने एक सवाल अर्ज़ किया...

"आईना दिखाता है मुझे हर वक़्त एक नया चेहरा...

उसकी आदत भी आदमी सी क्यों है??"


हमारा जवाब था...

"आईना गुस्ताख हो नहीं सकता 

गुस्ताखी तो देखने वाले की है...
नकापोश है हर शक्स यहाँ 
नासमझी समझने वाले की है..."


इसके जवाब में उस ओर से एक और सवाल आया...


"में समझ कर भी नासमझी को समझ न पाया 
तराश कर परख कर भी धोखा खाया 
और फिर आइना भी बेईमान निकला
इसमें इस गरीब की क्या गुस्ताखी है?"


हमारा जवाब था...

"हर शक्स को समझना हर किसी के बस में नहीं
हज़ार चेहरों पर जब एक नकाब का साया हो...
आइना भी वही सूरत दिखाया करता है
गुस्ताख की निगाह में जिसका अरमां हो..."


उन्होंने अपनी बेबसी और मायूसियत कुछ यों अर्ज़ की...

"नकाब के पीछे का चेहरा में देख न पाया 
उसे भूल कर भी में प्यार को भुला न पाया 
क्या गुस्ताख थीं मेरी निगाहें, 
के शिद्दत में मेरी कमी सी है
आज सुबह आँख खुली...
और क्या था बस आँख में फिर एक नमी सी है
हाँ, शायद आज भी उसकी कमी सी है
काश रोक लेता में वक़्त को उसके हाथों 
पर गुस्ताख इस वक़्त की आदत भी आदमी सी है 
आज फिर आँख में नमी सी है..."


उन्हें समझाते हुए हमने अर्ज़ किया...

"इश्क के मायनों को नकाबपोश गर समझ पाते
तड़पते दिल खुद को न गुनाहगार मानते
पलकों पर थमे अश्कों में अक्स न देखा करते 
यादों में उनकी यूँ दरिया बहाया न करते 
काश के वक़्त को अपने हाथों में थाम सकते 
तो बैहर किनारे रेत में न यूँ तन्हाँ आहें भरा करते"


उनके तड़पते दिल को करार न आया तो उन्होंने फिर अर्ज़ किया...

"किनारे रेत पर तन्हाँ आहें भरते रहे
मेरी रूह उस रेत में उसकी याद पर भटकती रही
फिर दूर से दिखा मुझे एक मृग मिचिका
अब क्या करता अल्लाह का ये गरीब बंदा
जो दिखा वो भी एक भ्रम ही था
अब अक्स को क्या दोष देना
शायद अश्कों में ही उसका वजूद था
मैं शायद प्यार को निभा न पाया ऐ ग़ालिब
या मेरे प्यार में मेरे प्यार को ऐतबार कम था
बस और क्या था...
आज सुबह फिर आँख खुली
और अब तक आँख में एक नमी सी है
चाहे जीत लूं मैं पूरी कायनात
हाँ आज भी शायद उसकी कमी सी है
कैसे रोकना चाहा मैंने वक़्त को
वक़्त के ज़ख्म से भी मैं कमबख्त समझ न पाया
के वक़्त की आदत भी तो आदमी सी है..."


हमने फिर समझाया...

उनकी बेरुखी का खुद को न यूँ दोष दे ऐ फिदायी 
गुनाहगार हैं वो जिन्हें तेरी मोहब्बत न समझ आई
रेत के कणों को संजो न यूँ खुद को बेज़ार कर
निगाहों से धुलके इन मोतियों को न यूँ बर्बाद कर 
भ्रम है हर क्षण यहाँ, नकाब पहने है हर शक्स 
गुज़रते वक़्त को आईने में दिखा अपना ही खुद्दार अक्स
न ज़ाया कर अपने अरमानों को यूँ किसी काफिर पर 
सब्र कर, होगी कभी किसी काबिल को तेरी रास्ती की कदर 
  
    

यह सिलसिला ज़ारी रहेगा....





एक खामोश फ़ुगां = A Silent Cry of Distress
फिदायी = Lover
बेज़ार = Weary, Angry, Disgusted
ज़ाया = Waste
काफिर = Infidel
रास्ती = Truthfulness








आईना



आज फिर आईने ने पूछा मुझसे
तेरी पलकों पर थमी नमी सी क्यों है...
जिस चाहत में खुद को भुला दिया
उसी चाहत में आज कमी सी क्यों है...

आज फिर आईने ने पूछा मुझसे
तेरी मुस्कराहट में रंजिश सी क्यों है...
जिस चाहत के लिए रूह को दफना दिया
उसी चाहत से आज रवानगी सी क्यों है...

आज फिर आईने ने पूछा मुझसे
तेरी जुल्फों के साये यूँ सन्न से क्यों हैं...
जिस चाहत को समाये थे आगोश में
वही चाहत आज परायी सी क्यों हैं...


आज फिर आईने ने पूछा मुझसे
तेरी निगाहों में एक जुस्तजू सी क्यों है...
जिस चाहत को बसाए थे पलकों पर
उसी चाहत से आज यूँ बेरुखी सी क्यों है...





Tuesday, January 8

शायद



समेट लो इन मुस्कुराहटों को 

जाने ये खनखनाहट कल हो न हो 
हुए सजे कहकहे लबों पर कल अगर 
जाने निगाहों में उस हंसी का अक्स हो न हो 

समेट लो लबों से झरते ये मोती 

जाने ये सीप कल पास हो न हो
हुई भी ये सीप बैहर तले कल अगर
जाने पिरोने के लिए सुईं और रेशम हो न हो

समेट लो ये खुशियाँ दामन में 

जाने ये रेशमी चूनर कल हो न हो 
हुए भी थे राज़-ए-निहां कल अगर 
जाने हिजाब-ए-इश्क ओढ़े हमकदम हो न हो

समेट लो प्यार की फुहारों को 

जाने ये बौछारें कल हों न हों 
हुए थे बुलबुलों में कल शामिल अगर  
जाने फिर कभी वो महकता आलम हो न हो   

समेट लो इन हसीन पलों को
जाने ये लम्हें कल हों न हों 
हुए भी ये लम्हें कल साथ अगर 
जाने उन रूमानी पलों में हम शामिल हों न हों

समेट लो इन यादों को निगाहों में 
जाने ये चिलमन कल हो न हो 
हुई तब ये पलकें खुली भी अगर 
जाने इस तड़पते ज़हन में सांसें बरकरार हों न हों 




  
राज़-ए-निहां = Hidden Secrets
हिजाब-ए-इश्क = Veil of Love






Saturday, January 5

Happy Birthday!!




As I reach another milestone in my life, having crossed more troughs than crests; received more hatred than love; suffered more losses than gains; in the last year... My heart takes me down the memory lane to that much awaited moment and the message... Exactly one year ago my Birthday was made really special by this poem, which came across continents at an odd hour to make my eyes sparkle, enliven my heart and bring a special smile to my lips...  



When the clock ticked midnight
the day change added to my plight
for I was sitting in a meeting
thinking I would wish if I might
then the idea struck my mind
devil's device was very kind
got me the bluetooth connectivity
to show up here with this activity
Now I got the opportune time
to stand and play the chime
join me here to stand together
and wish the one and only
else she would become a lil nosey
Happy B'day to you Mishi...



Even though my friend is no longer around, I will forever consider this message as a heartfelt loving wish from my "Special Friend's" heart to mine... Thank You... For Everything!!







Thursday, January 3

पाखंड



People have dreams and aspirations, and they work really hard to get there. While doing so they leave behind a trail of blood; sometimes its people they tread on... And worse, they get used to it... ...thinking that whatever they tread on are logs of wood, forgetting the fact that the same humans might strike back, someday! I read a couple of poems dedicated towards women and respect that they deserve and these were the thoughts that emerged in my mind...



दोस्ती का दामन सुर्ख कर चले वो... 
... ज़माने से कह रहे हैं "आपस-दारी दिल-ओ-जाँ से निभाया करो"

जज्बातों की कदर कर न सके वो...
... ज़माने से कह रहे हैं "नज़रों से यूँ उन्हें बेआबरू न करो"

दिल-खराश आह सुन न सके वो...
... ज़माने से कह रहे हैं "ज़न-ए-चीत्कार को नकारा न करो"

ज़हन को चीर मुस्कुराते रहे वो...
... ज़माने से कह रहे हैं "नाजों से पली है, यूँ बलात्कार न करो"

बेरहमी से रूह दफन कर चले वो...
... ज़माने से कह रहे हैं "सिंफ-ए-नाज़ुक को संजो कर रखो"

खामोशी को हमारी धमकाते रहे वो...
... ज़माने से कह रहे हैं "यूँ लब-ए-खामोश से न अजीयत सहो"

नकाब-ए-वफ़ाजू पहने हैं वो 
... ज़माने से कह रहे हैं "एहद-ए-वफ़ा को तवज्जू दिया करो"

क़त्ल-ए-वजूद कर फरार हुए वो  
... ज़माने से कह रहे हैं "कातिलों को सज़ा-ए-मौत का फरमान दो"


My query to the author: "Have you respected the women, respected their feelings, 'n relationships you shared with them, as much as you claim in your words? Haven't you ever tread upon their bodies, minds 'n souls, in a bid to achieve your personal pleasures 'n gains? Do you have the right to talk about righteousness and respecting women?"

"Silence is not the definition of 'Inability of Action'; Silence is a Decision!! And decisions can be changed, beyond the point where there is no more fear... Sometimes, a gentle reminder to the same people who tread, that we are the evidence of their walk of life... When women stop retaliating 'n go silent, it doesn't mean ignorance, it simply means ... A Simmering Dilemma - should I let go or not!?... ...Because vengeance is a dish that's best served cold!!"


Word of Advice: Preach, but also practice what you preach, else all words, after a point in time, will begin to sound hollow, even to your own self!!




पाखंड = hypocrisy, double dealing, imposture
आपस-दारी = Relationship, Fraternity 
दिल-खराश आह = Heart Rending Sigh
ज़न-ए-चीत्कार = Scream of a Woman
क़त्ल-ए-रूह = Killed the Soul
सिंफ-ए-नाज़ुक = Womankind
अजीयत = Torture
नकाब-ए-वफ़ाजू = Mask of being faithful in Love
एहद-ए-वफ़ा = Promise of Fidelity
तवज्जू = Importance
क़त्ल-ए-वजूद = Destroyed the existence
फरार = Escaped






A Perspective to "Boycott of Republic Day"



I recently read a Blog Post that vehemently criticized the "Boycott of Republic Day" proposition made by some people/groups on social media networks as being overtly insensitive to the feelings of the Armed Forces. Personally, I do not support the demand for a simple reason that somewhere it will not serve a long term purpose, but thinking from their perspective, their view point emerges from the sheer frustration looking at the callousness displayed by the Government... and a thought that may be a mass protest across the Nation could have World's attention riveted to the issue not only in India but World over. This is what I perceived about the demand and wrote it as a response that post, but I guess since the view point was 100% contrary to what the author mentioned therein, the comment was disapproved. ...


I would like to begin by quoting...

1950 First Republic Day of India speech by Dr. Rajendra Prasad... "We must re-dedicate ourselves on this day to the peaceful but sure realization of the dream that had inspired the Father of the Nation and the other captains and soldiers of our freedom struggle, the dream of establishing a classless, co-operative, free and happy society in 'his country'. We must remember that this is more a day of dedications than of rejoicing - dedication to the glorious task of making the peasants and workers the toilers and the thinkers fully free, happy and cultured."

... and then I am driven to ask the question...

"DOES THE SOVEREIGN REPUBLIC OF INDIA, TODAY, PORTRAY ANY OF THE ABOVE MENTIONED?"


"Boycotting" is a representative gesture portraying insecurity towards an existing scenario. Republic Day celebrations bring together the entire Nation in unison with feelings of patriotism and recognition of the sacrifices made by our Armed Forces in adverse conditions. This event certainly salutes the Armed Forces, recognizes their efforts and applauds our Cultural Diversity... BUT... "Is whatever that's happening in our midst, "OUR CULTURE"? Is this what our valiant soldiers are laying their lives to protect??"

None of those, who are thus protesting, wish to dishonour the soldiers, but question we need to ask ourselves IS that aren't their sacrifices being negated when the very existence of our women is dishonoured? The writer of the blog was vehement that such "protesting" individuals did not realize the sacrifices made by these men who protect us from external enemies in adverse geographic conditions... But what about the "Internal Enemies"? Enemies of Humanity? Enemies posing as friends? The real tribute would be when every individual within the country, irrespective of gender, nationality, age, caste, socio-economic status, and other demographics, feels safe and is not threatened by the enemy within.

I believe whatever has happened in the last few days has pained our soldiers even more that us. No matter how patriotic, wouldn't they begin to question whom are they protecting - a country whose morals have gone to the dogs? A country where women are treated as objects of carnal desire to an extent that men are willing to destroy them for it? A country where the victim is asked questions, labelled, ostracized; while the guilty go unquestioned, scott free, they themselves badmouthing the victim?? A country where no one is safe from individuals languishing in their in their own egos, filthy ideas and ways to attain their personal objectives and gains?? A country which by the hour is being raped by its very own lawmakers??

Though, the demand may seem insane, but do people feeling hurt and complaining about the insensitivity of the same realize, that this is one such celebration that binds the Nation together, irrespective of the demographic profile of the audience?? It is celebrated all across with equal fervor and devotion as at Rajpath. It can be a platform for people to voice their opinions and take a stance... Make a Difference! There is need for an awakening and that's what this Boycott is all about. It is an attempt to unite us as a Nation and reclaim our rightful existence!!

If the masses of educated Indians boycott the flag hoisting, it would certainly make a statement... It would show the World that if worst comes to worse, people can take things into their hands to get justice. A Sovereign Republic means "For the People, By the People, Of the People" and it definitely is not a property of an Individual, the Government, a Ruling Party, the Party Chief, the Prime Minister or the President!

Did people, who so vehemently proposed not celebrating personal events/festivals for a year, refrain from having a celebration of their own on New Year's eve?? And if they did... what difference could they make to the sorry state of affairs in the country over the last three days atleast?? NOTHING!! ZILCH!! I believe looking within and introspecting at all levels, could make the author think from a broader, different and a more holistic perspective, since he has the experience and capability to address sentiments from a Armed Forces Perspective, as a Citizen and more so as a person who claims to respect women for what they are.

Just came across this article*... and as a woman could relate to the lines written therein... 

"To protect her privacy the victim’s name was not released publicly. But while she remains nameless, she did not remain faceless. To see her face, women had only to look in the mirror. The full measure of their vulnerability was finally understood."

The "Boycott Republic Day" demand is not about bringing justice to one individual but creating an awakening in the Society, Government and the system at large; its a demand for freedom and safety to the Citizens of India that not only respects, but helps enrich their existence and not destroy them for personal gains... Its a demand to bring about a change in the unruliness that's gripped the nation at all levels. It demands an answer to a persistent question "IF NOT NOW, THEN WHEN????"

Achieving a society as envisioned, would be the ultimate salute to our brave soldiers and their families... One that they deserve for their undying spirit, valour, hardships, patriotism, sacrifice and love for the Nation!!




NOTE: I salute the Indian Armed Forces for not celebrating New Year's!! And, as for those who considered it as a slap on the face of people demanding the Boycott, should know that its a kick on the butt for those who thought Armed Forces craved for recognition at the Republic Day showcasing. It simply enhanced the Human demeanor of "Men of Steel"!! SALUTE!!





* http://www.nytimes.com/2013/01/02/opinion/the-unspeakable-truth-about-rape-in-india.html?_r=1&


This is the Author's perspective, a different viewpoint to the issue and should not be taken personally by anyone!!