Saturday, December 20

वो


गुज़रे वो दर से हमारे कुछ इस तरह...
के सुर्रूर भी न छाया और नशा भी हो गया...

लबों को छू उनके लब गुज़र गए कुछ इस तरह...
के रुक्सार सुर्ख भी हुए और दिल सोज़ भी न हुआ...

पलकों की चिलमन से हुआ दीदार कुछ इस तरह...
के निगाहें भी न मिली और दिल रोशन भी हो गया...

गुल-ए-फ़िरदौस में टहलते रहे कुछ इस तरह ...
के सौ रंग भी छलके और दामन सुर्ख़ भी न हुआ...

गुज़रे वो दर से हमारे कुछ इस तरह...
के संग भी रहा और जुदा भी हो गया...





No comments:

Post a Comment