Thursday, August 30

कशिश


कशिश-ए-मोहब्बत हर गम भुला देती है...
खुली पलकों के दामन में ख्वाब सजा देती है...
आतिशीन रुखसार पर पड़ती बारिश की ये बूँदें,
चश्म-ए-तर झुकी पलकों में अरमां सजा देती हैं...

विसाल-ए-यार का ज़िक्र हर अजीयत भुला देता है...
थरथराते लबों पर अक्सर मुस्कुराहट सजा देता हैं...
तमन्ना-ए-आगोश में कल्ब-ए-मुज्तर,
अक्स-ए-सोज़ का नक्श निगाहों में सजा देता है...

उनके अक्स एक झलक ही बेकरार कर जाती है...
रह रह आब-ए-चश्म का दरिया बहा जाती है...
कैसे कहें हाल-ए-दिल, करें कैसे गुजारिश उनसे,
हसरत-ए-दीदार की आह लबों पर ही थम जाती है... 



आतिशीन रुखसार = Fiery/Hot Cheeks                              विसाल-ए-यार = Meeting with a Lover
अजीयत = Torture                                                         कल्ब-ए-मुज्तर = Restless Heart
अक्स-ए-सोज़ = Reflection of Passion                              आब-ए-चश्म = Tears
हसरत-ए-दीदार = Longing to see


Wednesday, August 29

पल


पल पल कर दिन बीते, पल पल कर रातें 

यादों के कुछ खुशनुमा, कुछ फ़सुर्दा पल 
कुछ उनके आगोश की गहराईयों में बीते
दास्ताँ-ए-हसरत सुनाते बीते अब सारे पल 

पल पल कर दिन बीते, पल पल कर रातें 

ख्यालों के कुछ सौंधे, कुछ नम पल 
कुछ तेरे संग सूफियाना लम्हें संजोते बीते  
याद-ए-ऐय्याम में बीते अब सारे पल 

पल पल कर दिन बीते, पल पल कर रातें 

तस्सव्वुर के कुछ आतिशीं, कुछ तन्हां पल 
कुछ तेरे संग रूमानी गुफ़्तगू करते बीते
हार-ए-अल्फ़ाज़ पिरोते बीते अब सारे पल  

पल पल कर दिन बीते, पल पल कर रातें 

कुछ तेरी, कुछ मेरी ज़िन्दगी से चुराए पल  
कुछ तेरी निगाहों के दामन में बीते  
अक्स-ए-उल्फत सजाये बीते अब सारे पल 


पल पल कर दिन बीते, पल पल कर रातें 
कुछ तेरे, कुछ मेरे तन्हां पल 
कुछ तेरी दुआओं के साये में बीते 
इज़हार-ए-तमन्ना में बीते अब सारे पल 


Tuesday, August 21

The Ghost

Dedicated to the "The Ghost" who lives with me in the day, haunts me at nights, comes in my dreams, his restlessness not letting me sleep... 


Cold dark sultry night outside, 'n inside was a golden glow
Tinkling windchimes, dim lights, 'n there is just us in the flow
You're reclining on the bed, your open arms beckoning me
Lips curved in a sexy smile, 'n sultry eyes scanning me
Moving towards you slowly without blinking an eye 
Leaving my hesitation behind, just feeling a trifle shy
I lean over to touch your face, feel you, 'n hug you tight
Moment I feel your touch, "POOF"... you vanish out of sight
Sensing your presence I look around, but find 'm all alone
You, "The Ghost" in the master bedroom, vanished, 'n Gone!!


Shifting base to the room with the purple tone
Thinking I am rid of the reflection of us alone
Sitting here, trying to gather my wits, 'n live in sanity
Times bygone, moments of togetherness, leading me to insanity
Memories real or virtual, engulf me, bringing tears to my eyes
You are in this room with me, caressing my face, giving me advise
I feel your touch in all ways I could, just can't touch you even once
'Cos the moment I begin to, "BOOM"... you vanish with a bounce
Sensing your presence I look around, but find 'm all alone
You, "The Ghost" in the kids room, vanished, 'n Gone!!


Curled up on the sofa, watching TV, trying to regain composure
Thinking peace of mind is finally mine, after all the exposure
Hey! There you are, lying amidst a pile of pillows, eyes lit bright
Grinning at me, inviting, enticing, prompting me for a pillow fight
Sitting, chatting, sharing, cool breeze, twinkling stars, in the balcony
Living my life looking at you, hands on my shoulders, yet feeling lonely
Wanting to rest my head on your shoulder, seeking your embrace
There I begin to relax, 'n "SWISH" you walk away without a backward glance
Sensing your presence I look around, but find 'm all alone
You, "The Ghost" in the living room, vanished, 'n Gone!!


Finally, I let go of all the rooms 'n move to the last room in red
Assuming your presence wouldn't touch me, it's here you wouldn't tread
Reclining on the pillows, discussing life 'n people unconcerned
Locked in the balcony, banging on the window, for the unduly concerned
Visions, reflections of you, engulf me, day or night, rain or sunshine
Trying to touch, hold, grasp, hug, kiss ' n cuddle, O' it was so divine
Moving towards you to enliven these moments of utter bliss
You step back, "CRASH" like a mirror, your reflection splitting into bits
Sensing your presence I look around, but find 'm all alone
You, "The Ghost" in the guest room, vanished, 'n Gone!!


You're not around anymore, physically, emotionally, now faraway, 'n gone
"The Ghost" still haunts me, incessantly from dawn to dusk, 'n dusk to dawn!!




Monday, August 20

Love's Windchime


Incessant rains pouring from the skies
Tears fill up now in my waiting eyes
Every raindrop reminds me of the night
When tears lit passionate love in our eyes bright...

Splashing in the water on the balcony
A wet, cozy night, O' it was so moony
Watching movies, talking about life
Pillow fights, killing with love's sweet knife...

Heavens have dried up and the rains pour no more
Mirroring my life where your love's shower is yet to pour
Flooding memories are all that I seem to try to gather
Fragments of images are what I'm able to store rather...

Overwhelmed by the feeling of loneliness, being lost in a crowd
Wish to open my eyes to sounds of you calling out my name aloud
You fill up my senses, connect to my soul, rule over my dreams
Feeling your pain in me but you don't seem to hear my screams...


Loving you every moment, inching towards a world of insanity
Wishing with every sunrise, every sunset, leaving behind all vanity
Someday wish we behold what we once shared, all that's lost in time
Hoping, praying, we soon hold each other under love's tinkling wind chime...

Tuesday, August 14

चंद बिखरे शेर

एक दोस्त ने कुछ अर्ज किया तो अपने आप यह "चंद शेर" बिखर गए...


हवा से पलटते पन्नों को जो देखा, यूँ लगा जिंदगी पलट रही है...
मुड के जो देखा, तो उनके लौटे हुए क़दमों के निशाँ दिखाई दिए...

-----------------------------------------------------------------------------------------

होते नहीं ये रिश्ते अजीब, कुछ भटके हुए संगदिल इसे ये रूप दे जाते हैं...
कुछ वफ़ा कर शहीद होते हैं, कुछ बेवफाई कर भी रिश्ता निभा जाते हैं...

-----------------------------------------------------------------------------------------

रिश्तों की गहराईयों को जी कर समझ पाते तो ज़रूर समझा जाते...
तन्हाई से है एक गहरा रिश्ता हमारा, कोई और होता तो उससे भी निभा जाते...

-----------------------------------------------------------------------------------------

रिसते हुए दिल के खँडहर की ओर न देख आहें भर ए-काफिर...
तारीफ उस गुलिस्तान की कर जो कभी आबाद हुआ करता था...

-----------------------------------------------------------------------------------------

गिले शिकवे उनसे करो, जो खुली निगाहों में बस्ते हैं...
झुकी निगाहों में ख्वाबस्ता, तो बस मिस्ल-ए-दूद हुआ करते हैं...

-----------------------------------------------------------------------------------------

अश्कों से वा-बस्ता हम नहीं, के बौछारों से तो सिर्फ ताल बना करते हैं ...
अश्क भरे, बाँध बांधे बैठे हैं, पलकें खुलें, के बहते दरिया से ही बैहर बना करते हैं...

-----------------------------------------------------------------------------------------

क़त्ल कर ज़माने ने कई बार चुराया है ये दिल मेरा...
किसी के शायराना लफ़्ज़ों की महक ही है जो अब तक बस रही है...



Saturday, August 11

तन्हा सफर...


"तन्हा सफर" एक दोस्त के जज़्बातों को, जो मेरे दिल को छू गए और अपने से लगे, उन्हें अपने लफ़्ज़ों में लिखने का प्रयास है| इस कविता का मूल श्रेय उसी दोस्त को जाता है... "फर्क सिर्फ इतना है कि "वो" जिए जा रहे थे... और "हम" आज भी यूँ ही जिए जा रहे हैं..."


एक दूसरे की मौजूदगी से अनजान हम,
सिफर का तन्हा सफर तय किये जा रहे हैं...
वक्त के इस गरमी-ए-रफ़्तार से बहते दरिया में,
एक बे-अंजुमन सी नीरस जिंदगी जिए जा रहे हैं...

न कोई गिला है न शिकवा कोई जिंदगी से,
तन्हाई में अब हम हर यौम बसर किये जा रहे हैं...
खल्वत-ए-दिल की तपती सर-ज़मीन पर,
बे-लगाम प्यार की एक बौछार को तरसे जा रहे हैं...


न वोह रहे, न उनका अक्स ही साथ है,
बस यादों में उनका एहसास ढूंढे जा रहे हैं...
हर पल दिखाई देती है सूरत उनकी,
ज़ावियाह-ए-दिल में शायद वो आज भी बसर किये जा रहे हैं...

मशरूफ हैं वो नयी खुशियों के दामन में,
और हम तन्हाई के आलम में जिए जा रहे हैं...
उनकी खुशियों से छलकते पैमाने को,
हर पल छलकती निगाहों से देखे जा रहे हैं...

इल्म नहीं है के रूबरू हो पाएंगे उनसे कभी,
फिर भी उनकी आवाज़ सुनने को तरसे जा रहे हैं...
हाल-ए-दिल ग़मगीन था उस ढलती शाम
रूहानी समां में आज़र्दाह दिल को संभाले जा रहे हैं...

अचानक एहसास हुआ उनके करीब होने का,
या हम ख्यालों में उनके शीरीं लफ्ज़ सुने जा रहे हैं...
सामने हैं वोह खड़े किसी से कुछ बयान करते,
पर उनका अक्स समझ हम अपनी राह चले जा रहे हैं...

एक दूसरे की मौजूदगी से अनजान हम,
सिफर का तन्हा सफर तय किये जा रहे हैं...
जो खुशनुमा लम्हे बीते थे साथ उनके,
उन्ही की यादों में अपनी राह चले जा रहे हैं...


गरमी-ए-रफ़्तार = Fast Moving
बे-अंजुमन = Alone
यौम = Day
खल्वत-ए-दिल = Solitude
ज़ावियाह-ए-दिल = Corner of the heart
आज़र्दाह = Gloomy, Sad


Thursday, August 9

A Sleepless Night...

"A Sleepless Night" is written as an ode to my heart's desire, someone I hold in my dreams, someone I long to hold in my arms...



Endless lonely sleepless night
Your dreams adding to the plight
You, A song in my heart
Like a hymn I choose to recite

Endless lonely sleepless night
Lights up your memories bright
You, An apparition of love 
Twinkling like a star in the twilight


Endless lonely sleepless night
Dreaming of holding you tight
You, Embodied in the moon
Smiling lovingly with all your sprite

Endless lonely sleepless night
Missing a cuddle's warm delight
You, Springing me a surprise
Rushing here, hugging me with all your might


You... A hymn I choose to recite
You... An apparition in the twilight
You... The moon smiling with all its sprite
You... Surprising, hugging me with all your might

Sunday, August 5

मुख़्तसर मुलाकात...


इत्तेफाकन मिले थे हम तुम
मुख़्तसर सी थी वोह मुलाकात
जिंदगी के एक खूबसूरत मोड़ पर  
लबों पर थी गुजरी हर छोटी बड़ी बात

हम तुम एक दूसरे की 
निगाहों, बातों में खोने लगे
न जाने क्या हुआ दरमियान
के पल पल के राज़ खोलने लगे

तेरी आँखों की मदहोशी 
मन में मेरे सजने लगी
ख्वाब तुम्हारे, सपने हमारे 
पलकें मेरी संजोने लगी 

फासले भले ही हों दरमियान
रूहें करीब होने लगी 
ख्यालों के मेल कुछ यूँ बने 
राहें फिर एक होने लगी 

अरमानों की सुर्ख सेज पे 
मोहब्बत की दस्तक होने लगी
रूमानी हुआ दोस्ती का रिश्ता
खुशियाँ नसीब होने लगी  

न जाने हुआ क्या कैसे क्यों
अचानक मुस्कुराहट अश्क बनी
रूठे तुम हमसे इस कदर 
के नजदीकियां दूरियां बनी 

अब तक छायी धुन्धल्की 
हौले हौले से छंटने लगी
कभी संभाली तम्मनाएं
अब फिर से बहकने लगी हैं 

हर दस्तक, हर आहट पर
निगाहें उठने, मचलने लगी
तेरे आने के इंतेज़ार में  
घड़ियाँ नागुज़र लगने लगी

आ जा, शुष्क सुर्ख आँखों से अब  
अश्कों का बयार नहीं बनता
निगाहें टिकी हैं हर उस राह पर 
तेरा कारवाँ है जिस राह गुज़रता 

बहुत याद आती है, रह रह तडपाती है...
वो इत्तेफाकन हुई मुख़्तसर मुलाकात...