कशिश-ए-मोहब्बत हर गम भुला देती है...
खुली पलकों के दामन में ख्वाब सजा देती है...
आतिशीन रुखसार पर पड़ती बारिश की ये बूँदें,
चश्म-ए-तर झुकी पलकों में अरमां सजा देती हैं...
विसाल-ए-यार का ज़िक्र हर अजीयत भुला देता है...
थरथराते लबों पर अक्सर मुस्कुराहट सजा देता हैं...
तमन्ना-ए-आगोश में कल्ब-ए-मुज्तर,
अक्स-ए-सोज़ का नक्श निगाहों में सजा देता है...
उनके अक्स एक झलक ही बेकरार कर जाती है...
रह रह आब-ए-चश्म का दरिया बहा जाती है...
कैसे कहें हाल-ए-दिल, करें कैसे गुजारिश उनसे,
हसरत-ए-दीदार की आह लबों पर ही थम जाती है...
आतिशीन रुखसार = Fiery/Hot Cheeks विसाल-ए-यार = Meeting with a Lover
अजीयत = Torture कल्ब-ए-मुज्तर = Restless Heart
अक्स-ए-सोज़ = Reflection of Passion आब-ए-चश्म = Tears
हसरत-ए-दीदार = Longing to see
No comments:
Post a Comment