Friday, July 27

यादें...


भूले हुए उन लम्हों की यादें
तुम्हारी याद ताज़ा कर जाती हैं...


रूठना मनाना
हर तकरार का फ़साना याद दिलाती हैं 
दूर हमसे तुम होते हो
पल पल वोह पास हमें ले आती हैं...


भूले हुए उन लम्हों की यादें
तुम्हारी याद ताज़ा कर जाती हैं...


मुस्कुराहटें तुम्हारी
हमारे लबों पर खिल जाती हैं...
नज़रें झुकाएं तो
पलकें अक्स संजोये जाती हैं...


भूले हुए उन लम्हों की यादें
तुम्हारी याद ताज़ा कर जाती हैं...


आगोश-ए-यार की यादें
एक सिहरन सी ले आती हैं...
लबों की वोह छुअन
अश्कों का सैलाब दे जाती हैं...


भूले हुए उन लम्हों की यादें
तुम्हारी याद ताज़ा कर जाती हैं...


पास तुम मेरे नहीं होते हो 
फिर भी करीब वोह हमें ले आती हैं...


भूले हुए उन लम्हों की यादें
तुम्हारी याद ताज़ा कर जाती हैं...


..........याद ताज़ा कर जाती हैं!!




Thursday, July 26

Cross My Heart...


Lying here, thinking of the times those were there
Trying to decipher what went wrong and where
Visions of love, laughter were what hit me instead
Every minute detail of all the moments we shared

There was friendship, love, passion, care and concern
All wrapped in a relationship’s beautiful secret tavern
Denying all that was there is what best you certainly do
Fact remains, relationship’s not for one but always of two

Accepted may be your ways of fancying, having, forgetting
Building castles, reaping dreams, sharing our lives' setting
You may believe all being floored by the illusion you create
Believe me, external charms simply can't make me fascinate

The child I glimpsed within you is all I love, adore and care about
A lonely soul therein cries, sadly, there’s no one to hear it shout
Wander into the depths of your heart, is all I can request and say
Somewhere, lying there may be memories of love I hope and pray

Cross your heart, close your eyes, relive the shared moments so rare
Denying, calling it a mirage of love’s desire, for which you don’t care
It’s simple, I’ve loved you, not the illusions that you create and live for
Our times are what fascinate me, to relive them is what I now crave for


Beleaguering me in the eyes of the world won't take away how I feel
Simply would say, claims have met explanations in my heartfelt appeal
All I can vouch is for my love for you, trust dunno if you can ever do
Misjudging or loving is your take now, all I can do, is love you forever like I do






Alien Hearts

"Alien Hearts" is my heart's desire, an attempt to write a song for someone I love and care for deeply, but who is now miles away, physically, emotionally, in a faraway world of his own...


Lookin' towards the dark 'n dreary skies
M' lookin' lone 'n lost with teary eyes
Livin' in the lone world of agony
Grievin' to sounds of disharmony
Darlin'... 
Bring back the love into our... 
...........................Alien Hearts!!


Prayin' to the power O' love above
Wantin', craving, loving you for love
Livin' each day as it comes across
Hopin' is all I have 'cos my love's at a loss
Darlin'...
Bring back the love into our...
...........................Alien Hearts!!


Comin' so close yet growing apart
Walkin' to my arms, let's have a fresh start
Livin' miles away, not a sight or sound
Painin' to hold afar the love that I'd once found
Darlin'...
Bring back the love into our...
...........................Alien Hearts!!


M' missin' you forever like I never knew
Forgivin' me now, please let's start anew
Livin' life without you's killing my soul
Comin' to me to seal my heart's gaping hole
Darlin'...
Brin' back the love into our...
...........................Alien Hearts!!


Only you can...
Brin' back the love into our...
...........................Alien Hearts!!


O' baby, please, please, please
Juss brin' back the love into our...
...........................Alien Hearts!!


Oh...................Our Alien Hearts!!



Tuesday, July 24

चंद बिखरे खयालात...



मुस्कुराते हैं लोग, गम छुपाते हैं लोग,
खुशियों में कम, गम में कुछ ज्यादा मुस्कराते हैं लोग...
गिला करें तो किस से,
जब मुस्कुरा कर, अपनों से ही हाल-ए-दिल छुपाते हैं लोग...


-------------------------------------------------------------------------------


दूरियों के सिलसिले बढते गए, पर रूह हमारी जिंदा रही...
वार-पर-वार उनके हम सहते गए, पर रूह हमारी ज़िंदा रही...
मेहराब-ए-जान पर लफ़्ज़ों का वार एक पल में ऐसा हुआ...
रिसते हुए दिल से आब-ए-चश्म का एक दरिया सा बहा...
........नियामत है खुदा की, के फिर भी हमारी तडपती रूह जिंदा रही...

-------------------------------------------------------------------------------

दिल के किसी कोने में छुपी हसरतों को,  
जिंदगी देने की तमन्ना हम रखते हैं...
नामुमकिन है यह इस जन्म में शायद, 
क्योंकि जितना है हमे उनसे प्यार,
उतनी ही नफरत वोह हमसे करते हैं...


-------------------------------------------------------------------------------


ख्वाब और ख्वाईशें तो हमारी बहुत हैं मगर... 
सिर्फ चाहने से हर ख्वाइश हकीकत नहीं बनती...
दिल-ओ-जान से इबादत जिनकी करते हैं ...
लाख चाहने पर भी उनसे मुलाकात नहीं होती...


-------------------------------------------------------------------------------


उनके अक्स को रोज देखते हैं पलकों की चिलमन में...
फिर भी हर पल उनके दीदार को तरसते हैं...
उनसे यह खामोश सी दूरियां एक हकीकत बन चुकी है...
फिर भी हर पल उनके आगोश की तम्मन्ना करते हैं...


-------------------------------------------------------------------------------

उनको भुला पाना अब हमारे बस में नहीं...
के शाम-ओ-सहर ख्यालों में सिर्फ वो ही बस्ते हैं...
निगाहें खुली हों या हो बंद...
मुस्कुराते हुए हमारे ख़्वाबों में सिर्फ वो ही बस्ते हैं...


-------------------------------------------------------------------------------


बाहें पसारे, पलकें बिछाये उनका इंतेज़ार हम करते हैं...
उनसे मोहब्बत करने का गुनाह हम आज भी करते हैं...
हसरत-ए-दीदार का जला कर हम चिराग...
उनसे रूबरू होने का आज भी बेसब्री से इंतेज़ार करते हैं...




Thursday, July 19

कुछ मोती...


जिंदगी के समंदर में,
समय के साये से गुज़रे,
यादों की सीपियों में दफन,
ख्यालों के कुछ खूबसूरत मोती...


निगाहों से निकले,
चश्मे-ए-तर से ढुलके,
थरथराते लबों पर थमें, 
मेरे ख़्वाबों के कुछ खूबसूरत मोती...


नज़रों से गुज़रे,
पलकों में बसे,
मुस्कुराहटों से सजे,
उनकी यादों के कुछ खूबसूरत मोती...


हथेलियों से समेटे,
बीते लम्हों के रेत से कण,
हमारी बंद मुठ्ठीयों से फिसलते,
संजोई हुई खुशियों के कुछ खूबसूरत मोती...


कोमल सीप से जन्मे,
सुकून-ए-रूह की पाक अलामत,
बैहर-ए-हयात के ज़लज़ले से उभरे,
दिल-ए-नासूर बने कुछ खूबसूरत मोती...


जिंदगी के समंदर से निकले,
ख्यालों के...
     ख़्वाबों के...
          यादों के...
             खुशियों के...
                    दिल-ए-नासूर बने...
....................... कुछ खूबसूरत मोती !!


बैहर-ए-हयात = Ocean of Life
अलामत = Symbol
चश्म-ए-तर = Eyes filled with Tears



Monday, July 9

जिंदगी...



गुज़र रही है जिंदगी एक इम्तेहां के दौर से,
ना मायने समझ आते है, न रास्ते ही सूझ पाते हैं...
किताब के पन्नों सा पलटता है हर दिन,
और रोज एक अनोखे मंज़र के दीदार हो जाते हैं...
कदम-दर-कदम, लम्हा-दर-लम्हा,
हकीकत यादें बनती हैं, ख्वाब चूर हो जाते हैं...
किसी के करीब जाने की सोचें भी तो कैसे,
जब दिल-अज़ीज़ भी हर घड़ी दूर, और दूर हुए जाते हैं...
खुद को खो बैठे हैं राह-ए-दहर पर,
क्या खोजें जब तारिक-ए-हयात को ही मस्सर्रत की तलाश है...
एहतिमाम-ए-जिंदगी को इलज़ाम क्या दें,
जब उनकी यादों के साये तले अपना वजूद तहलील हुआ पाते हैं...




राह-ए-दहर = Path of Life
तारिक-ए-हयात = Loneliness of Life
एहतिमाम-ए-जिंदगी = Planning of Life
तहलील = Lost, Immersed

Sunday, July 8

एक अरसा...


"एक अरसा"... एक गुज़ारिश है!!

माना दूरियां हुई हैं दरमियान,
अरसा हुआ, नम पलकों की चिलमन से ही दीदार करा दो...

माना पसरे हैं खामोशियों के संगीन दायरे,
अरसा हुआ, बस एक बार सदा-ए-इश्क सुना दो...

छिन गया है मेरा दिल का सब्र-ओ-करार,
अरसा हुआ, आगोश में ले अपने होने की तसल्ली करा दो...

रूबरू होने का इंतज़ार है अब भी,
अरसा हुआ, एक बार हमें नजराना-ए-उल्फत दिखा दो...

खामोश है सुर्ख लबों पर नगमा-ए-जिंदगी,
अरसा हुआ, पायल-ए-उल्फत की मधुर झंकार सुना दो...

दरमियान रहा है बहुत कुछ अनकहा,
अरसा हुआ, एक बार चश्म-ए-जादां में फिर प्यार से समझा दो...

फासले बढते चले गए घड़ी की सुईयों के संग,
अरसा हो गया है बहुत, गुजारिश है एक बार झलक दिखला दो...

.......................................सिर्फ एक बार झलक दिखला दो!!


Saturday, July 7

फिज़ा...



सब्ज़ पहाड़ों पर उतरे मेघ, कोलाहल करते झरने 
दरख्तों की शाखों पर बैठे परिंदों की चहचाहट
बारिश की बूँदें और उन संग सरसराती सर्द हवा 
इनके बीच ज़मीन पर उसके पैरों की हौली सी एक आहट


मूंदी हुई आँखों में दिखा उसका मुस्कुराता हुआ अक्स 
महकती, सिमटती, भीगी काया का पूर्ण सम्पूर्ण समर्पण
हसीन चेहरे पर बिखरी जुल्फों में मेरे हाथों का समाना  
शरमाते हुए नज़रें मिला उसका करना खुद को मुझे अर्पण 


बाहें फैलाए, उसका मेरे करीब आ, मुझ में समाते जाना  
अपनी बाहों में उसके होने का एक नर्म नम सा एहसास
अचानक ख्वाब टूटा, पलकें खुली, रात के तूफानी अंधेरों में 
पाया के न वोह थी, न ही उसकी गर्म साँसों का नम एहसास 


अब न वोह थी, न उसका साथ, न उसके आने की कोई आहट
जिंदगी गुम है अंधेरों में, साथ है सिर्फ तन्हाई का आलम
न रहा उस संग झारोंकों से देखा फिजा का वोह हसीन मंज़र
बचा है सिर्फ पलकों पर सजे आब-ए-चश्म का यख-बस्ता आलम


कुछ ऐसा था...
... जिंदगी के साथ झरोकों से झांकती रूमानी फिज़ा का आलम
... जिंदगी के बाद पलकों पर सजे आब-ए-चश्म का यख-बस्ता आलम 



सब्ज़ = Green
आब-ए-चश्म = Tears
यख-बस्ता = Frozen 


Friday, July 6

इसरार-ए-हयात

हर्फ़-ए-"इसरार-ए-हयात"!! 


इसरार-ए-हयात की किताब जो खोली
अहसास-ए-उल्फत का एक झोंका सा आया
जिंदगी के जो चंद हर्फ़ लिखे थे हमनें
था उन पर अब उनकी यादों के सुर्ख रंगों का साया
ख्वाब हमारे दस्त-ए-कातिल के मेहरबान हुए
अरमानों पर आब-ए-चश्म का एक मातम सा छाया
अनकहे लफ्ज़ गम-ए-फुरकत में दफन होते चले गए
दरमियान के इन फासलों ने वजूद तक भुलवाया 
रह रह सोचते हैं कहाँ किस संग कैसे जुड़े थे कभी
रफ्ता रफ्ता हर एक आतिशीन मरासिम धुंधलाया


रफ्ता रफ्ता ................हर मरासिम धुंधलाया !!


Thursday, July 5

Emptiness...



Intense longings mushroom in 
"Emptiness..."!!

These are times of intense longings
As I reflect on my life's worldly belongings
Trying desperately to locate mirrors to my soul
People, who've crushed me, some who've made me whole

Trying to understand where our roads crossed
Reliving sweet memories that are now embossed
Some cared, loved, stayed back 'cos I felt all alone
People, all who sauntered in, and some, who are now gone 

Fleeting moments, lasting times, shielded from the Sun
Leaving footprints on my heart, somersaulting, and making it run
Sounds and smells of your being hitting all my senses
Like the gusts of wind from the wilds, breaking all fences

Dreams and thoughts are not left untouched either
Leaving no space for my soul to take a second's breather
Bombarding my mind with images of your ever loving presence
Making me crave, pining, O' so much, for your warm embrace

I know, and feel, you do not wish to hold me near
And it's you who doesn't want me to hold you dear
Raging within my charred soul are fires of discontent
Raising questions, reasons that are forever pertinent

Living in a trance, being a Zombie is what life is like now
Soulless eyes seeking you to enliven them somehow
Sometimes I feel life has stopped moving even an inch ahead
Each day passes by leaving everything, and nothing unsaid

Dunno till when I can piece myself and hold them together
The way I keep loving you, the way I did, I do now, forever
Beginning to lose hope, scattering in skies, ashes of my soul
Hoping still, hoping you'll soon beckon me, love and console

Breathing your thoughts, sighing for the love of You
Tending to a broken heart, I seek love, only from You
Wonder when it's gonna happen, now, soon or never
Keep wondering, smiling, living, somehow, however!!

Will you hold me Now, Soon or Never??? 
...Love You, O' My Love, Then, Now and Forever!!