हम अपनी तन्हाइयों को बहलाने मोहब्बत तलाशने निकले थे
पर कमबख्त मोहब्बत भी ऐसी मिली, के और तन्हा कर गयी...
----------------------------------------------------------------------
तन्हाई का स्याह दामन ओढ़े, मोहब्बत उनसे हम करते रहे
अक्स दिखला दें फना होने से पहले, हर पल यही आरज़ू करते रहे...
----------------------------------------------------------------------
जी रहे हैं दफ़न कर राज़-ए-उल्फत, तनहा दिल की स्याह गहराइयों में
न इल्म था इश्क कर उनसे, गुजरेंगी शाम-ओ-सहर यूँ तन्हाईयों में...
----------------------------------------------------------------------
लोग सवाल करते हैं, कि हमारी मंद मुस्कराहट के राज़ क्या हैं
कैसे बताएं उन्हें, के हमारी तन्हाइयों के अलफ़ाज़ दफ़न वहां हैं...
----------------------------------------------------------------------
तन्हाइयों का सन्नाटा, यूँ पसरा ज़िन्दगी की राहों पर
के परेशान हो, हमारा साया भी छोड़ चला यह डगर...
----------------------------------------------------------------------
रह रह उनके आने का गुमान होता है,
हर आहट में उनका फरमान सा होता है,
खामोश फिजाओं में सरसराती है सर्द हवा,
तन्हाइयों में भी उनके आगोश का एहसास होता है...
----------------------------------------------------------------------
महकते हैं साए आज भी उनकी खुशबुओं से,
लहकते हैं अरमां आज भी उनकी आरजूओं से,
मुस्कुराहटों का हमारी कोई हिसाब नहीं ज़ालिम,
के गहरा है रिश्ता इनका सौगात-ए-इश्क की तन्हाइयों से...
----------------------------------------------------------------------
जुर्म-ए-मोहब्बत का इलज़ाम लगा, न वो हमें रुसवा कर सके,
पैगामे-ए-इश्क को हमारे ठुकरा, न वो हमें तनहा कर सके,
उनकी खूबसूरत यादों के साए साथ निभाएंगे ताउम्र,
निगाहें फेर कर भी, न वो तन्हाइयों से हमारा दामन भर सके
----------------------------------------------------------------------
साज़-ए-मोहब्बत हाथों में थामे बैठे हैं,
तार झनझनाते है, सुर सही सजते नहीं,
जाने क्या है राज़-ए-ज़िन्दगी का नगमा,
या ये है के तन्हाइयों में साज़ बजते नहीं...
No comments:
Post a Comment