Thursday, November 29

Vicious Circle



life's like a celestial vicious circle

perfect life in a hallucinated encircle
gave you all love's passionate delight
minuscule or manifold without a fight

my soul still whispers your name at times

reminiscing life's fantasies in lonely times
cuddling up to my own self, i remember
an embrace that was once soothing 'n tender

my heart loving your soul without reason
believe me it wouldn't be a cause for treason
clear your conscience 'n infer what's right buddy
don't misread silence, take vantage of simplicity

smothering kinship is what you've always done

its now time to realize who's a pro 'n who's a con
shun "taken for granted" attitude you wear like a glove
treat friends with respect, trust, understanding 'n love

come, let's speak 'n clear matters once 'n for all

hurtful evidence is too much for us both to stall
we certainly aren't victims of our interventions
let's reveal 'n clear up all reasons or intentions

for you i was never a well wisher or soul mate
for me you still are forever friendship's incarnate
praying you don't now mess up your life's makings
weaving your way to me via your soul's workings

falling apart, having lost all love's will
no matter, i'd stand up 'n back you up still
the day you'll realize my worth, honey
you'd have lost me for something so puny

life's a vicious circle of truth 'n lies
both of us hurting our souls as time flies
all that was wrong would haunt us forever
wish fog clears now, not eons later or never




Wednesday, November 28

चाँद-निशा



चाँद-निशा का मेल है अनोखा, शांति और सुकून भरा
ये फूल करेंगे तह-ऐ-दिल से इबादत, हिफाज़त इसकी
सुन्हेरी रूह का न करना तज्कीरह ज़िक्र किसी से कभी
इल्म हुआ हमें इसका अगर, होगा न हमसे ज़िष्त और कोई

--------------------------------------------------------------

काश के उस चाँद की रोशनी हमें भी रोशन करती 
काश के ज़ुल्मत-ए-शब इस कदर स्याह न होती 
काश के एक तारा ही टिमटिमा रोशन कर देता 
तो दस्तक-ए-सहर-ए-नशात यूँ खौफ-जदा न होती

--------------------------------------------------------------


ताबिंदा निशा में रोशन चाँद को पाने की आस न रही
ताल-आब-ऐ-चश्म में झलके चाँद को छूने की प्यास न रही
यादों, सौगातों, लम्हों, लफ़्ज़ों को संजो कर रखेंगे हम ताउम्र   
राह-ए-इल्तिफात में उम्मीद की है एक यही नफस-ए-रूह बस रही    

--------------------------------------------------------------





Tuesday, November 27

Sweet Nothings



the little things you do
sweet nothings your heart says
just make me wonder
where were you all these days

the tender look in your eyes
that says all that's on your mind
the intensity of your embrace
leaves me craving for all i can find

i'm not alone in how i feel
you crave for me more than you show
the endearing call from you
was enough to turn my hearts flow

i know its been a long time
since those enchanting days
reconnecting, we'll find together
for what my heart prays

meetings are far spaced
times are atomic but amazingly perfect 
having faced uncertain times
i know we'll find a beautiful connect


it's now just a matter of time 
before you embrace me once again
awaiting sparking moments till 
i'm engulfed once again in love's rain 



Saturday, November 24

रिश्ते



हर रिश्ता 

लम्हों की एक महफ़िल है 
खुशियों का एक सफ़र है 
ओंस की ठंडी छुअन है 
महकता एक गुलिस्तान है

हर बीता पल इनमें 

कल यादों का एक कारवाँ होगा
गुज़रे वक़्त का एक धुंधलाता हर्फ़ होगा 
ग़मों के स्याह दामन में एक आसरा होगा
राहों की वीरानियों में एक नखलिस्तान होगा

उनकी महक, आगोश उनका 

उनकी मोहब्बत, साथ उनका 
आज है, न होगा पास कल 
ये लम्हें, ये यादें, ये पल 
यादें बन गुज़र जाएंगे
हम तुम दोनों पल दर पल

एक इल्तेजा, एक गुजारिश है 

संजो कर रखें जो है पास आपके
आगोश में लें उसे जो है करीब आपके 
शक न करें उन पर जो हैं सिर्फ आपके
खूबसूरत है हर रिश्ता जो है दायरे में आपके


गुज़र जाएगा हर सफ़र नजराना तकते

गुबार-ए-कारवाँ में आशकारा राह तकते 
और...
ये लम्हों का काफिला... कल यहाँ न होगा
ये यादों का कारवाँ... कल यहाँ न होगा     


It Hurts When



It hurts when 
life's a dilemma
'n love's a mirage
It hurts when 
a beautiful painting
turns to a tattered collage

It hurts when 
glancing over your shoulder
you find lonely footsteps
It hurts when 
you look ahead expectantly
'n find no ones footsteps

It hurts when 
you spread your arms
'n they touch no one
It hurts when 
you cry out your heart aloud
'n the sound reaches no one

It hurts when 
realization dawns 
that you've tread the past alone
It hurts when 
towards a lonely tomorrow
you walk alone

It hurts when 
those you loved 
have gone their way
It hurts when 
all they have for you
are hurtful words to say

It hurts when 
you are insecure
unable to love or trust
It hurts when 
a loved one's gifted you 
searing mistrust


It hurts when 
your soul refuses 
to disconnect
It hurts when 
your heart 'n soul
simply can't reconnect


It hurts when 
search for a companion
ends in finding none
It hurts when 
love is all you want
'n holding you is NO ONE...




Friday, November 23

काश



ख्वाईशें कुछ ऐसी
अरमान कुछ ऐसे 
मंजिलें कुछ ऐसी 
ख्वाब कुछ ऐसे
के कुछ समझ न पाए हम

बातें कुछ ऐसी 
इशारे कुछ ऐसे 
राहें कुछ ऐसी 
मुकाम कुछ ऐसे
के कुछ समझ न पाए हम

क्या है ऐसा तुम्हारी इन बातों में 
जो हमें बेचैन करे जाता है 
क्या है ऐसा तुम्हारे आगोश में
जो एक प्यास जगा जाता है 
क्या है ऐसा तुम्हारी मुस्कराहट में
जो हमारी निगाहों में अक्स बना जाता है
क्या है ऐसा तुम्हारी हंसी में
जो हमारी हंसी को खनखना जाता है 

समझ नहीं आता
किस दौर से गुज़र रहे हैं 
समझ नहीं आता
ज़िन्दगी से क्या चाह रहे हैं 
समझ नहीं आता
क्यों इन राहों को तकते हैं 
समझ नहीं आता
क्यों एक आवाज़ को तरसते हैं 
समझ नहीं आता
क्यों नए रिश्ते नहीं बना पाते हैं 
समझ नहीं आता
क्यों किसी को चाहने से डरते हैं 

सुलझाना चाहते हैं 
बहुत कुछ है जो दरमियान
समझना चाहते हैं 
नया है जो हमारे दरमियान
समझाना चाहते हैं 
जो झिझक, डर है दरमियान 
कहना चाहते हैं
साथ दो कुछ समय इस दरमियान 

क्या कहें अब तुमसे 
क्या कहें अब खुद से 
काश के हम समझ पाते 
काश के हम समझा पाते 


काश..........



Life Fundas



Something diferent that sparked up from my whirling mind!!



Rules to consider before getting into Relationships...



  1. Never go to bed with Friends or Friends of Friends
  2. Never go to bed with Friends of Exes or Exes of Friends
  3. Never go to bed with Brother's Friends or Friends' Brothers
  4. Never go to bed with more than one guy from school, college, workplace, etc; Avoid category repetition at all costs.


Understanding Love... 



  1. One person can love One other person for just One reason
  2. One person can love One other person for 100 different reasons
  3. One person can love 100 different persons for just One reason
  4. One person can love 100 different persons for 100 different reasons


Some Eye-Openers...


  1. The proverbial "Love at first sight" is never so... "It always Lust at first Sight"
  2. Love needn't always end in a Physical relationship; and Being in a Relationship doesn't always mean having sex
  3. Love has levels beyond the boundaries of one's thinking and control
  4. Love for a person transcends a spectrum of thoughts and cravings
  5. Loving someone doesn't mean you need to get married ultimately
  6. Never shy from approaching your Ex for a reconnect. They are the ones who have known you through your previous relationship and kept a track post the breakup; they know you better than anyone ever will!!
  7. If your love married someone else by will or under pressure, it doesn't mean u can't continue loving or caring for them or they for you; the love transcends to a different level from thereon... it still remains intact and continues to grow!
  8. Marriage doesn't mean initiation of love... Its lust that kick starts the cart and carries it a distance; trust takes over next; understanding backs up the mechanism; love comes to fore at the fag end of the journey
  9. Last but not the least, Love has nothing to do with the Heart but the workings of your brain!!







KEEP LOVING!!


धुंध



अक्सर याद आया करती थीं हमें
बाईस साल पुरानी कुछ धुंधली यादें
सफ़ेद चादर पर बिखरे वो तन्हाँ लम्हें
कमसिन उम्र के पड़ाव की वोह हसीन यादें

है हमें कुछ कुछ याद धुंधला सा हर एक पल
शायद ज़हन में हों तुम्हारे कुछ और भी यादें
एक अरसे बाद मिल लगा लौट आये वही पल
आगोश में लिया तुमने जो ताज़ा हुईं वो खोयी यादें

धुंधला सा याद है वो पागलपन, वोह नटखट मुस्कुराहटें
दफ्तर, दोस्त के घर में जन्मीं हमारे जहन में बसी यादें
रिश्ता था क्या तब, नयी हैं आज ये शरमाई सी आहटें
तज्कीरह करो, करो ज़िक्र उनका, बसी हैं जहन में तुम्हारे जो यादें    

ज़िन्दगी की राहों पर न थी किसी के होने की हसरत
लिखी थी शायद तुम्हारे आगोश में बनाना कुछ नयी यादें
नज़रों में तुम्हारी देखी हैं हमने एक अलग सी हसरत
खुशनुमा हों अब पल, आरज़ू है न बनें अब कोई दिल-खराश यादें


न मिले, न जान पाए तुम्हें इन बीते अरसों में
जिए, लिए रूह में तुम्हारी कुछ भीनी धुंधली सी यादें
तुम्हारे आगोश में बीते कल के लम्हों की उस पुर्गोश कशिश में
बसी थी आज भी बरसों पुरानी उन कमसिन आतिशीं लम्हों की यादें 





Monday, November 19

एक अध्याय



उनका आना

बीती बातों को समेट कर
मिल बैठ बातें करना
जीवन की राहों में
कुछ कदम संग चलना
यादें ताज़ा कर
दुखों खुशियों का बांटना
कुछ पल करीब हो
खुशियों को पाना
दोस्ती के दायरों को पार कर
एक दूजे में लीन होना
सर्व समर्पण कर
समर्थन और प्यार देना
विचारों की निष्कपटता
के बीच उसका होना
शब्दों के तीरों से भेद
आत्मा को छलनी करना
क्रोध और हताशा में
सिसकती काया को चीर देना
सफाई में न कुछ कहने दिया
कहा सुनी में न ही कुछ कहा सुना
दोस्ती के अर्थ का अनर्थ कर
भावनाओं की अवमानना करना
प्यार भरे दिल को ठोकर मार
अपना जीवन यापन करना
आशीर्वाद के लायक कुछ किया नहीं
और बस में नहीं तुम्हे अभिशाप देना 
सिसक रहे हैं आज भी हर पल यहाँ
तुम्हारी दी नफरत में झुलसते हुए जीना
साथ बीते पल नकारा कर 
हमें चूर कर... आखिरकार




उनका जाना...



Sunday, November 18

चुप्पी



चुप्पी... 

हमारे हर्फों की
उनके लफ़्ज़ों की 

चुप्पी... 

हमारी तमन्नाओं की 
उनके फलसफों की 

चुप्पी...

हमारी साँसों की 
उनकी निगाहों की 

चुप्पी...

हमारी बेचैनी की 
उनकी खामोशी की 

चुप्पी...

हमारी इबादत की  
उनके जूनून की 

चुप्पी...
हमारी इबारत की 
उनकी शायरी की 

लफ़्ज़ों की बंदगी 

किया करते थे वो कभी 
खोयी है उनके ख्यालों की 
इबारत कुछ दिनों से अभी 

जानते नहीं क्या है 
सबब-ए-चुप्पी का सार 
जानते नहीं क्या है मंज़र 
इस चुप्पी के उस पार 

काश न हो ये चुप्पी का कयास 

के शायरी नहीं हर किसी का मर्ज़...
जानते हो तुम चुप्पी नहीं है 
इस परस्तार की इबादत का क़र्ज़... 
इंतज़ार-ए-कलाम रहेगा हर पल हमें  
इश्क हो या फलसफा, करो कुछ भी दिल से अर्ज़...



ख़ाक



रूबरू हुए तस्वीरों से उनकी
दिल के तार झनझनाने लगे
कहना तो बहुत कुछ चाहा हमने
मगर लफ्ज़ लबों पर आ रुकने लगे

रुखसती हुई है जबसे उनकी
गुमसुम से अंधेरों में हम रहने लगे
ढूढना तो बहुत कुछ चाहा हमने
मगर रोशन अरमान धूआँ होने लगे

देखना चाहते हैं एक झलक उनकी
इससे पहले के रूह छूटने लगे
शाम-ओ-सहर राह तकते उनकी
साँसों की टूटती डोर थामने लगे



मौत को उनके आने तक रोकना चाहा हमने
मगर मैय्यत के फूल बिखरने लगे 
पलकें किसी तरह खोले रखी थी हमने 
मगर उनके आने तक हम सुपुर्द-ए-ख़ाक होने लगे 




साए



मुंदी हुई पलकों के झरोकों से

रोज़ बिखरते हैं उनकी यादों के साए
चाहते हैं उनसे निगाहें मिलाना
तस्वीर से उनकी हैं रूबरू होते आये

आगोश-ए-उल्फत में थामे हैं वो उन्हें

लबों पर है खामोशी का पैगाम हमारे लिए
कशिश-ऐ-मोहब्बत है निगाहों में उनकी खातिर 
दिल में छुपी है अथाह नफरत सिर्फ हमारे लिए


बीतते थे शाम-ओ-सहर उनसे गुफ्तगू करते 

आज दो लफ्ज़ सुनने को तरसते हैं हम
तराशते थे जिन मुस्कुराते लबों को कभी
आज उसी आफताब को छूने को तरसते हैं हम

ख़्वाबों में होती है रोज़ इबादत बीते लम्हों की

सहर होते ही चश्म-ए-जादां-में धूआँ धूआँ हो जाते हो
थाम लो बढ़कर हमारी आरज़ुओं को पल भर के लिए
सर्द शब्-ए-खामोश में काश हमें भी पश्मीनाई एहसास हो



ख्वाईशें



ख्वाईशें जागती हैं सपनों को पंख देने के लिए

आरजूओं के दामन से मोहब्बत के फूल झराने के लिए
अंधेरों के दायरे हैं उजालों की लकीरों के भीतर
झरोकों से झाँकने की देर है फलक को छूने के लिए


देखा है ख्वाइशों को टूटते, सपनों को दफन होते हुए

अरमानों की मैय्यत सजी है सुर्ख दामन ओढ़े हुए
बेबसी की दीवारों ने बांधा है दायरों को इस कदर 
तनहा बैठे हैं रंज-ओ-गम के पैमाने छलकाते हुए


सोचते थे उनके अक्स को निगाहों में कैद कर देंगे  

न जानते थे वो बेबसी, बेकसी को यूँ आगोश में कर देंगे 
बेपनाह मोहब्बत कर दायरों को तोड़ा जिनके लिए
न जानते थे एक दिन वो ही हमारी रूह दफन कर देंगे 


Sunday, November 11

गर


दिवाली की खुशियाँ दुगनी होती 

गर तुम हाथ थाम लेते...
हंसी में एक खनखनाहट होती 
गर तुम हाथ थाम लेते...

फूलों की महक से सांसें महकती  

गर तुम हाथ थाम लेते...
आरज़ू ज़हन में मंद मंद मुस्काती 
गर तुम हाथ थाम लेते...

गुजिया का स्वाद दुगुना होता 

गर तुम हाथ थाम लेते... 
श्रृंगार का रस सतरंगी होता 
गर तुम हाथ थाम लेते... 

दीयों के उजाले निगाहों में टिमटिमाते 

गर तुम हाथ थाम लेते... 
सितारों भरे दामन में होती सौगातें 
गर तुम हाथ थाम लेते... 

बाहों में गुज़रती शाम-ओ-सहर हमारी  

गर तुम हाथ थाम लेते... 
ख़्वाबों की ताबीर होती इबादत हमारी 
गर तुम हाथ थाम लेते...

मजमे में तनहा खड़े न राह तक रहे होते

गर तुम हाथ थाम लेते... 
सितारों के बीच खोया चाँद न ढूंढ रहे होते 
गर तुम हाथ थाम लेते... 


दिवाली की खुशियाँ दुगनी होती 

गर तुम हाथ थाम लेते... 
हंसी में एक खनखनाहट होती 
गर तुम हाथ थाम लेते... 



Tuesday, November 6

Miss You!!



how do i find hope, in a brand new day
when the one i love, has gone away
ripping my soul, tearing my heart in may

it still hurts, months after that sultry day

my mind overflows, with memories of you

of all that we've shared, all that we knew
our moments together, were precious 'n few
but i cherished them all, more than you knew


i miss our times, when we were close
you told me, my life was mine to choose
to hold my head up, high 'n stay strong
adding happy notes, to my life's sad song

i long for your touch, 'n your warm embrace
talking to you, sharing your crazy grace
i miss the way, you looked 'n smiled at me
twinkling eyes 'n curved smile, soothing me

my dreams are filled, with your soft gentle kiss
i wake 'n cry, i sleep 'n cry, for all that i miss
i wanna start over, i wanna feel free
but the pain she's given will never let me be

amidst all this, loss 'n pain is mine to bear
others have a joy ride, 'n i get the glare
got a whole lot of love 'n rewards from you
mistrusting me was the worst that you could do

can't just express how my heart aches
wondering what in the world it takes
to love someone with your heart 'n soul
'n to be loved back making you whole

it really is tearing me apart in pain
my loss being someone else's gain
tears run down my eyes, blinding me
soaking my soul 'n leaving me in a sea

it's no fault of mine that i alone pay for
one ripped us apart, other got the score
i wonder how you just watch nonchalantly
givin' me torturous times 'n not feeling wee bit guilty


pain 'n disbelief still tear me apart 
just dunno how to mend my broken heart
you are equally pained that i can sense
we feel us, but for the world we live a pretense

i want to move on, 'n i just can't let go
i love you more than you'll ever know
i wanna fight, i wanna scream, i wanna cry
just wanna set things right 'n not say Goodbye!!




Monday, November 5

रंज



दफन कर ये रूह-ए-रंजीदा, वो अपनी खुशियाँ पाने चले हैं 
इलज़ाम-ए-रकीब-ए-मोहब्बत लगा, रूह छलनी कर चले हैं 
आखिरश काश मुड़ देखते एक मर्तबा फना होने से पहले 
मय्यत सजी है उसी दोराहे, जहां अक्स अपना स्याह कर चले हैं

दफन कर ये दिल-ए-कस्ता, वो अपना आशियाँ बसाने चले हैं
लगा इलज़ाम-ए-बेवफाई, हमारी अलाहेदाह मय्यत सजाके चले हैं
आखिरश काश नफरत नहीं सौगातों से सजाते चादर
बेदाग़ हमारे दामन पर जिसका सुर्ख कफन ओढ़ाके चले हैं





दिल-ए-कस्ता = Wounded Heart
आखिरश = In the end
अलाहेदाह = Isolated, Solitary, Cut Off
रूह-ए-रंजीदा = Soul filled with sadness
इलज़ाम-ए-रकीब-ए-मोहब्बत = Blamed for being an enemy of love





Saturday, November 3

कफ़न



खामोश लबों की जुबां काश वो समझ पाते
झुकी पलकों की तड़प काश वो समझ पाते
कफ़न-ए-गैरत ओढ़े इन्तेज़ार करते रहे 
तन्हा दिल की खामोश कसक काश वो समझ पाते 

अनकहे लफ़्ज़ों की जुबां काश वो समझ पाते
पलकों पर थमे अश्कों की तड़प काश वो समझ पाते
कफ़न-ए-हया ओढ़े इन्तेज़ार करते रहे 
ज़ेहन में सुलगती अनकही चाहत काश वो समझ पाते 

लब-ए-ताश्ना की थरथराती जुबां काश वो समझ पाते
निगाहों से झलकती हसरत-ए-दीदार काश वो समझ पाते
कफ़न-ए-वक़ार ओढ़े इन्तेज़ार करते रहे 
अपने ख्वाबिदा अक्स की एहमियत काश वो समझ पाते 

गुमसुम कसीदे की जुबां काश वो समझ पाते
मुंदी हुई आँखों की तड़प काश वो समझ पाते
कफ़न-ए-कज़ा ओढ़े इन्तेज़ार करते रहे 
साँसों में बसी दिल-खराश आह काश वो समझ पाते 



कफ़न-ऐ-गैरत = Shroud of Self Respect
कसक = Ache
कफ़न-ऐ-हया = Shroud of Shyness
लब-ए-ताश्ना = Thirsty Lips
हसरत-ए-दीदार = Longing, Yearning to See
कफ़न-ऐ-वक़ार = Shroud of Solemnity
ख्वाबिदा = Existing In Dreams
अक्स = Reflection
एहमियत = Importance
कसीदा = Poem
कफ़न-ऐ-कज़ा = Shroud of Destiny
दिल-खराश = Heart Rending




Friday, November 2

Soul's Connect



On this special day of love

as the evening 
turns to night, in a while

All decked up in finery

I wait in anticipation
with an enigmatic smile 

My face lighting up 

as I hear him 
slowly brush past me

Caressing my neck 

with his long fingers
whispering my nickname

Turning away from the moon

to look at my love
my love reflected in his eyes

Engulfing me in his arms

he whispered sweet nothings
of times to come 'n forever ties

'n here I am 

thanking the god of love
for the man of my dreams

Who's not here tonight

but he's my heartbeat
my soulmate in life's schemes

Love's not about  

being able to touch or see
as I can sense him all

Connect's on a level beyond
'n closing my eyes 
with him I waltz across the hall

I know he remembers

'n I crossed his thoughts
especially today for the loving times 

My soul's felt him tonight

'n it feels like music 
with me amidst tinkling wind chimes





करवा चौथ



अपने चाँद की एक झलक देखने की है ख्वाइश,
अपने चाँद को आगोश में लेने की है ख्वाइश,
बदली से झाँका था जो पिछले बरस,
के अपने मन संग हमागोश होने की है ख्वाइश...

अपने चाँद का अक्स आज छू पाने की है ख्वाइश,
अपने चाँद की रूह को महसूस करने की है ख्वाइश,
दो लफ्ज़ मोहब्बत के काश जहन में रस घोल दें,
के अपने मन की आवाज़ सुनने की है ख्वाइश...

अपने चाँद से आज रूबरू होने की है ख्वाइश,
अपने चाँद के हाथों तृप्त होने की है ख्वाइश,
गुजारिश है उस चाँद से जिसकी यादें संजोते रहे, 
के पूरी हो अपने मन को पाने की ये ख्वाइश...




अपने चाँद को तन्हां छोड़ न जाने की है ख्वाइश,
अपने चाँद का ताउम्र साथ निभाने की है ख्वाइश,
जीना न पड़े एक दूसरे के बिन कभी कहीं, 
के अपने मन संग फना होने की है ख्वाइश...






Thursday, November 1

इन्तेहाँ



एक नवम्बर की यह सर्द सुबह

बहुत कुछ याद दिला गयी
कुछ भीगा भीगा सा एहसास
कुछ तम्मानाएं जगा गयी

हकीकत थी अरमानों की हर घडी 

जो न जाने कब ख्वाबिदा हो गयी 
संग था उनका हर वक्त हर कदम
के न जाने कब क्यों राह बदल गयी 

वही यादें उनके जहन में भी होंगी

जो आज हमारी पलकें भिगो गयी
कभी उनसे रूबरू हो बातें करते थे
आज उनकी तस्वीर भी रुला गयी

बेजान रूह निसार हुई गिर्द हमारे 
बटोरने गए तो हथेलियाँ छिल गयी
आब-ओ-चश्म का दरिया यूँ बहा 
नम सुर्ख आँखें शुष्क ज़र्द हो गयी 

इन्तेज़ार तब भी था आज भी है

समय यूँ बीता के इन्तेहाँ हो गयी
सिसक सिसक आह निकलती रही 
और रफ्ता रफ्ता सांस उखड़ गयी




रूह = soul
निसार = strewn/scatter
गिर्द = around
ख्वाबिदा = Became dreams
आब-ओ-चश्म = Tears
शुष्क = Dry
ज़र्द = Deep Red
रफ्ता = slowly