अक्सर याद आया करती थीं हमें
बाईस साल पुरानी कुछ धुंधली यादें
सफ़ेद चादर पर बिखरे वो तन्हाँ लम्हें
कमसिन उम्र के पड़ाव की वोह हसीन यादें
है हमें कुछ कुछ याद धुंधला सा हर एक पल
शायद ज़हन में हों तुम्हारे कुछ और भी यादें
एक अरसे बाद मिल लगा लौट आये वही पल
आगोश में लिया तुमने जो ताज़ा हुईं वो खोयी यादें
धुंधला सा याद है वो पागलपन, वोह नटखट मुस्कुराहटें
दफ्तर, दोस्त के घर में जन्मीं हमारे जहन में बसी यादें
रिश्ता था क्या तब, नयी हैं आज ये शरमाई सी आहटें
तज्कीरह करो, करो ज़िक्र उनका, बसी हैं जहन में तुम्हारे जो यादें
ज़िन्दगी की राहों पर न थी किसी के होने की हसरत
लिखी थी शायद तुम्हारे आगोश में बनाना कुछ नयी यादें
नज़रों में तुम्हारी देखी हैं हमने एक अलग सी हसरत
खुशनुमा हों अब पल, आरज़ू है न बनें अब कोई दिल-खराश यादें
न मिले, न जान पाए तुम्हें इन बीते अरसों में
जिए, लिए रूह में तुम्हारी कुछ भीनी धुंधली सी यादें
तुम्हारे आगोश में बीते कल के लम्हों की उस पुर्गोश कशिश में
बसी थी आज भी बरसों पुरानी उन कमसिन आतिशीं लम्हों की यादें
No comments:
Post a Comment