ख्वाईशें जागती हैं सपनों को पंख देने के लिए
आरजूओं के दामन से मोहब्बत के फूल झराने के लिए
अंधेरों के दायरे हैं उजालों की लकीरों के भीतर
झरोकों से झाँकने की देर है फलक को छूने के लिए
देखा है ख्वाइशों को टूटते, सपनों को दफन होते हुए
अरमानों की मैय्यत सजी है सुर्ख दामन ओढ़े हुए
बेबसी की दीवारों ने बांधा है दायरों को इस कदर
तनहा बैठे हैं रंज-ओ-गम के पैमाने छलकाते हुए
सोचते थे उनके अक्स को निगाहों में कैद कर देंगे
न जानते थे वो बेबसी, बेकसी को यूँ आगोश में कर देंगे
बेपनाह मोहब्बत कर दायरों को तोड़ा जिनके लिए
न जानते थे एक दिन वो ही हमारी रूह दफन कर देंगे
No comments:
Post a Comment